शराब नहीं पीने की समझाइश से नाराज बेटे ने पिता पर टंगिया से किया जानलेवा हमला कोरबा। नशे की हालत में घर पहुंचे बेटे को पिता ने नशाखोरी नही...
शराब नहीं पीने की समझाइश से नाराज बेटे ने पिता पर टंगिया से किया जानलेवा हमला
कोरबा। नशे की हालत में घर पहुंचे बेटे को पिता ने नशाखोरी नहीं करने की समझाइश दी तो नाराज बेटे ने पिता पर टंगिया से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत केसलपुर निवासी राम सिंह 65 खेती किसानी का काम करता है। बताया जा रहा है कि चार बेटे और चार बेटियों में सबसे बड़ा पुत्र पवन सिंह आदतन शराबी है। वह नशे की अवस्था में घर पहुंचा तो रामजी ने सुबह से शराब पी लेने की बात कहते हुए फटकार लगाई। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और आवेश में आकर बेटे ने घर में रखे धारदार टंगिया से हमला कर दिया। इस हमले में राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस को दी और मौके पर पहुंची टीम ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। राम सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस हमलावर बेटे के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही। साथी एक टीम आरोपित को गिरफ्तार करने केसरपुर के लिए रवाना हो गई है।
No comments