Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ad

Breaking News

latest

Ads Place

आज 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान…कोरबा में 268 मरीज मिले

   आज 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान…कोरबा में 268 मरीज मिले ARYAN news  Chhattisgarh. आज 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान ह...

  

आज 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान…कोरबा में 268 मरीज मिले






ARYAN news Chhattisgarh.

आज 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 46 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

वही कोरबा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने नींद उड़ाकर रख दी है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। गुरुवार को तो आंकड़ें ने दोहरा शतक पार कर दिया और जिले भर से कुल 267 संक्रमित मिले हैं। इनमें 174 पुरुष व 93 महिलाएं शामिल हैं। करतला ब्लॉक से 3, कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 59, शहरी क्षेत्र से 64, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 4, शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 118 संक्रमित मिले हैं। पाली ब्लाक से 16 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में 3 संक्रमित मिले हैं। कोरबा शहर में कलेक्टोरेट के 19 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैंं। जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में 1 छात्रा सहित कुल 12 स्टॉफ पॉजीटिव आए हैं।

करतला ब्लॉक में ग्राम बरपाली और करतला से संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक में एनटीपीसी कालोनी, दीपका-झाबर, दीपका नगर, सीआईएसएफ गेवरा, बेलटिकरी बसाहट, ऊर्जा नगर, प्रगति नगर, कटघोरा वार्ड-15, दीपका कालोनी, शांति नगर दीपका, सोमवारी बाजार दीपका, एनटीपीसी जमनीपाली, फायर कालोनी दर्री, स्याहीमुड़ी, जैलगांव, साडा कालोनी, सीएसईबी कालोनी, गेवरा बस्ती, गंगा विहार, यमुना विहार, कावेरी विहार, होटल सनसाईन साडा कालोनी, कृष्णा विहार, ग्राम देवनगर दीपका, परममित्र नगर बतारी, जमनीपाली बस्ती, चाकाबुड़ा, सुभाष नगर दीपका, गजरा, जंगल साईड, खोडरी, गेवरा हाउस, गेवरा मेस, आदर्श नगर कुसमुण्डा, एसएचसी बलगीनगर, स्टेट बैंक कटघोरा, वार्ड-5 कटघोरा, डीएफओ बंगला, ज्योतिनगर दीपका, लखनपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा, सुमेधा, एचटीपीएस कालोनी दर्री, साडा कालोनी, ईडीसी हॉस्टल एनटीपीसी, ग्राम रलिया, वार्ड-3 ठाकुरदिया मोहल्ला, नेहरूनगर कुसमुण्डा, जीएम बंगला कुसमुण्डा, ग्राम धनरास छुरी, दर्री वार्ड 12 से संक्रमित मिले हैं।

कोरबा ब्लॉक में ओम फ्लैट रामपुर, मेन रोड, मेन हॉस्पिटल एसईसीएल, एजीएम कालोनी एसईसीएल, ऑफिसर्स कालोनी, एमपी नगर, टीपी नगर, हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, पीपरपारा कोहड़िया, शिवाजी नगर, पानी टंकी नर्सरी नगर, वार्ड 11, दादर रोड, जलविहार, खरमोरा, अनंत इमेजिन सोसायटी कोरबा, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कालोनी पूर्व, गुप्ता गली कोरबा, कलेक्टर ऑफिस, वार्ड-31 दादरखुर्द, बालको, नेहरू नगर, कैलाश नगर, बेलाकछार, भदरापारा, कोरबा शहर, दुरपा रोड वार्ड-4, कांशी नगर वार्ड-20, मानिकपुर, पुराना कांशीनगर, सीआईएसएफ कालोनी मानिकपुर, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, रामनगर चौक एसईसीएल, कृष्णा नगर, सिंचाई कालोनी डिंगापुर, आरएसएस नगर, रामनगर चौक, विश्राम होटल टीपी नगर, लालू राम कालोनी, वार्ड-6 पुराना बस स्टैंड, लैंको, पताढ़ी, वार्ड-4 पुरानी बस्ती, आरपी नगर फेस-1, ओमपुर रजगामार कालोनी, एमपी नगर विस्तार, रामनगर अमरैय्यापारा, मानिकपुर ऑफिसर कालोनी जीएम ऑफिस, रामपुर, जंगल साइड भदरापारा वार्ड-50, ग्राम पहंदा तिलकेजा, अटल आवास लाटा, रांपाखर्रा, ईमलीडुग्गू, सिंगापुर, एजीएम कालोनी से संक्रमित मिले हैं।

पाली ब्लॉक में सीएचसी पाली, ग्राम सिरकी, रैनपुर बस्ती, केसला भिलाई बाजार, पाली ब्लॉक कालोनी, तिवरता, प्रगति नगर, शिक्षक नगर हरदीबाजार, हरदीबाजार, ग्राम बोईदा, नगर पंचायत मंगल भवन, ग्राम मादन श्रीराम सोसायटी वार्ड-15 व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में ग्राम कटोरी नगोई व जटगा से संक्रमित मिले हैं।


No comments

Ads Place